इंदौर: राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर आज सन्मति हाई सेकेंडरी स्कूल के ऑडिटोरियम में एक भव्य उपभोक्ता संगोष्ठी, कार्यशाला और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में संभागीय पंजीयक(इंदौर उज्जैन संभाग) श्री बी.के. मोरे, संयुक्त कलेक्टर एवं सांची दुग्ध संघ के जनरल मैनेजर डॉ. राकेश शर्मा, पूर्व अपर कलेक्टर बी.बी. एस. तोमर एवं संरक्षक जागरूक उपभोक्ता समिति, सुश्री अलका सोनकर जेलर मेडम सेंट्रल जैल, उपभोक्ता आयोग क्रमांक 1 की सदस्य श्रीमती निधि बारंगे, जिला आयुष अधिकारी डॉ. श्रीमती हंसा बरिया, जिला मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री मनीष स्वामी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपभोक्ताओं के अधिकारों के बारे में चर्चा संगोष्ठी की गई और बताया गया कि यदि किसी सेवा प्रदाता संस्था या निर्माता कंपनी द्वारा सेवा में त्रुटि या कमी होती है या वस्तु के वजन और उपयोगिता में कोई कमी पाई जाती है, तो उपभोक्ताओं को किस प्रकार से शिकायत करने का अधिकार है और कहां कहां शिकायत की जा सकती है। अतिथि वक्ताओं ने इस पर अपने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में जागरूक उपभोक्ता समिति के प्रदेश अध्यक्ष पद पर श्री किशोर चौधरी की नियुक्ति की घोषणा भी की गई।
साथ ही, “ईट राइट” अभियान के अंतर्गत चयनित संस्थाओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित संस्थाओं में स्कूलों के प्रतिनिधियों को शाल, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इनमें एमराल्ड हाइट स्कूल, सन्मति हायर सेकेंडरी स्कूल, शासकीय नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल राजेंद्र नगर और शासकीय माध्यमिक स्कूल क्र 19 नया बसेरा गांधी नगर के टीचर्स या प्रतिनिधि शामिल थे।
धार्मिक संस्थाओं में श्री रणजीत हनुमान मंदिर, श्री खजराना गणेश मंदिर, पितृ पर्वत मंदिर और इस्कॉन मंदिर के प्रतिनिधियों को भी शाल, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नागरिक उपभोक्ता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश अमेलिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, विधिक सलाहकार कविता हरने, संगठन मंत्री सुरेंद्र ठाकुर, सेवा निवृत खाद्य अधिकार पी.के. गुप्ता और सेवा निवृत योगेश जी झा सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर उपभोक्ता संगोष्ठी, कार्यशाला एवं सम्मान समारोह का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment