रिपोर्ट नलिन दीक्षित
इंदौर जिले में स्थित शासकीय संभागीय आईटीआई नंदा नगर में रोजगार मूलक प्रतिष्ठित ट्रेड्स में प्रवेश लेने के लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है। आवेदकों का प्रवेश आईटीआई द्वारा संचालित एन.सी.व्ही.टी./एस.सी.व्ही.टी. के पाठ्यक्रमों में सत्र 2024 हेतु पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगा। इसके लिए प्रक्रिया भी शुरु हो चुकी है। जिसमें शामिल होने के लिए आवेदक को https://www.dsd.mp.gov.in/ पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन करना अनिवार्य है। आईटीआई में प्रवेश के लिए पहले आने वाले आवेदकों को, उनकी रूचि के अनुसार व्यवसाय/ट्रेड में (जिसमें रिक्त सीटें मौजूद है) प्रवेश दिया जाएगा।
8वीं पास आवेदकों को मिलेगा इन ट्रेड्स में प्रवेश
न्यूनतम 8वीं पास आवेदकों को कारपेंटर, कटिंग एंड टेलरिंग व्यवसाय हेतु प्रवेश दिया जायेगा।
10वीं पास आवेदकों को मिलेगा इन ट्रेड्स में प्रवेश
10वीं पास आवेदकों को कारपेंटर, कटिंग एंड टेलरिंग, ड्राफ्टमैन मैकेनिकल, फूड एंड बेवरेज सर्विस असिस्टेंट, फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, ऑटो बॉडी पेंटिंग, मैकेनिक डीजल, ऑपरेटर एडवांस मशीन टूल्स, स्टेनोग्राफर अंग्रेजी, स्टेनोग्राफर हिंदी, वेल्डर, सर्वेयर, ड्राफ्ट मैन सिविल, मिल्क एंड मिल्क प्रोडक्ट टेक्नीशियन, टेक्नीशियन मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स तथा ऑटो बॉडी रिपेयर ट्रेड में रिक्त सीटो पर संस्था द्वारा प्रवेश दिया जायेगा।
प्रवेश के लिए जरूरी दस्तावेज
आईटीआई में प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेजों में 8वीं/10वीं की अंकसूची, समग्र आईडी, आधार कार्ड, मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, स्थांतरण प्रमाण पत्र तथा आवेदक की पासपोर्ट साईज की फोटो साथ लाना अनिवार्य है।
आईटीआई मानुपर में भी ले सकते हैं प्रवेश
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) मानपुर में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी 30 सितंबर तक आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। यह प्रक्रिया https://www.dsd.mp.gov.in/ पर MP ONLINE कियोस्क सेंटर या शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मानपुर इंदौर में उपस्थित होकर की जा सकती है। प्रवेश के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वी पास है। संस्था में संचालित व्यवसाय फिटर, डीजल मैकेनिक, कोपा एवं वेल्डर ट्रेड में प्रवेश दिया जायेगी। विस्तृत जानकारी के लिए संस्था के *श्री दशरथ वाखला 9993281049