बच्चों को परीक्षा से वंचित करने वाले स्कूलों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई
इंदौर । अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य और प्रबंधकों को दिए गए निर्देश
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिले के समस्त अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य और प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है कि निःशुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 एवं शिक्षा संहिता में वर्णित प्रावधानों के अनुसार शासन के नियमानुसार अशासकीय विद्यालय कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
कोई भी विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा से वंचित नहीं रहे। सभी स्कूली बच्चों को परीक्षा से पूर्व प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से प्रदान करें। विद्यार्थी के वार्षिक परीक्षा से वंचित रहने की शिकायतें प्राप्त होने की दशा में संबंधित विद्यालयों के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।