रिपोर्ट नलिन दीक्षित
आईपीएल को इंडियन पैसा लीग भी कहा जाता है।
और इसका कारण ये है। कि इस लीग में जमकर पैसों की बारिश होती है। खिलाड़ियों की जेब गरम हो जाती है।
लेकिन इसमें सिर्फ खिलाड़ियों की ही फायदा नहीं होता।
लीग में अंपायरों पर भी जमकर पैसा बरसता है। जिससे वो भी मालामाल हो जाते हैं।