आम नागरिकों, सेवा प्रदाताओं और अधिवक्ताओं से लिए फीडबेक और सुझाव
महानिरीक्षक पंजीयन श्री अमित तोमर ने आज शनिवार को इन्दौर के रजिस्ट्रार कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री यू.एस. बाजपेई परिक्षेत्रीय उप महानिरीक्षक पंजीयन उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान श्री तोमर ने आम नागरिकों, सेवा प्रदाताओं और अधिवक्ताओं से लिए फीडबेक और सुझाव। इस दौरान मोतीतबेला, कलेक्ट्रेट स्थित पंजीयन कार्यालय, इन्दौर-1 तथा ढक्कन वाला कुआ स्थित पंजीयन कार्यालय, इन्दौर-2 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रिकार्डरूम, पुराने रिकार्ड के डिजिटलाईजेशन की व्यवस्था और जिला पंजीयक कार्यालयों में केस निराकरण का निरीक्षण किया गया।
श्री तोमर द्वारा रजिस्ट्रार कार्यालयों में मार्च महीने में आम नागरिकों को दी जा रही सुविधाओं के विषय में जानकारी ली और उनका निरीक्षण किया।
उन्होंने बैठने की पर्याप्त व्यवस्था करने, पार्किंग सुविधा को बढ़ाने के निर्देश दिए गए। पीने के स्वच्छ पानी, टॉयलेट और गर्मी से बचाव की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने अधिवक्तागणों, आम पक्षकारों और सेवा प्रदाताओं से रजिस्ट्रार कार्यालयों में सम्पदा 1.0 एवं सम्पदा 2.0 के संबंध में फीडबेक लिया। इस दौरान मोतीतबेला कार्यालय में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं और सेवा प्रदाताओं ने महानिरीक्षक पंजीयन से चर्चा की। श्री तोमर द्वारा सुझावों और फीडबेक को गंभीरतापूर्वक सुना और निराकरण का आश्वासन दिया। अधिवक्ताओं और सेवा प्रदाताओं द्वारा सम्पदा 1.0 में स्लॉट बढ़ाये जाने और सम्पदा 2.0 में जियो टेगिंग की समस्या का समाधान करने के लिए श्री तोमर को धन्यवाद दिया। श्री तोमर द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि समय पर कार्यालय में उपस्थित होकर तत्पर्तापूर्वक दस्तावेजों का पंजीयन कार्य किया जाए, ताकि आम नागरिकों को कठिनाई न हो। स्थानीय समस्याओं को गंभीरतापूर्वक लिया जाकर उनका समाधान किया जाये।