रिपोर्ट : श्रुति जैन
यशवंत क्लब में नए सदस्यों की चयन और वोटिंग प्रक्रिया भी आई निशाने पर है। वोटिंग प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग न कराना भी क्लब में चर्चा का विषय रहा।
प्रक्रिया की जांच
कांग्रेस नेता राकेश यादव ने बेहद तीखे आरोप और शब्दों का उपयोग कर कहा “यशवंत क्लब खेल गतिविधियों के नाम पर लेता है फंड लेकिन खेल गतिविधियों में कोई योगदान नहीं” 25 साल से कोई खिलाड़ी स्टेट और नेशनल लेवल पर नहीं गया ।कभी क्लब की प्रतिष्ठा थी लेकिन अब यह सरकारी कलाली जुआरियों और नशेड़ियों का अड्डा बन गया है। भ्रष्टाचार और ऐसी अनैतिक गतिविधियों का केंद्र हैं जिन्हें बोला भी नहीं जा सकता है। कांग्रेस नेता यादव ने मुख्यमंत्री से क्लब की सोसायटी भंग करने की मांग की है। संचालक मंडल बना खेल विभाग के अधीन करने की मांग की है।