रिपोर्ट नलिन दीक्षित
जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिए थे उपसमिति को विस्तृत योजना तैयार करने के निर्देश
इंदौर। शहर में ट्रैफिक का कचूमर निकालने वाली ई-रिक्शा जल्द ही व्यवस्थित हो सकती है। इसके लिए पहली बार शनिवार को जिला सडक़ सुरक्षा उपसमिति की बैठक होने जा रही है। इसमें ई-रिक्शा के व्यवस्थित संचालन के लिए विभिन्न विकल्पों पर अधिकारी और विशेषज्ञ अपनी राय रखेंगे और एक विस्तृत कार्ययोजना बनाकर इसे लागू करने के लिए कलेक्टर को सौंपेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों हुई जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने ई-रिक्शा को व्यवस्थित करने के लिए एक उपसमिति बनाकर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए थे। इस दौरान उन्हें ई-रिक्शा को ऑड और ईवन नंबर के आधार पर आधे-आधे दिन चलाने की योजना बताई गई थी, जिससे वे काफी सहमत थे। इसी पर विस्तृत योजना के लिए बनाई गई उपसमिति की बैठक शनिवार को होने जा रही है।