पार्किंग व्यवस्थाओं का होगा सर्वे – अनुपयोगी साईकिल ट्रेक मेन रोड़ में होंगे शामिल,ट्रॉफिक सिग्नल के टाईमिंग को वैज्ञानिक पद्धति से पुर्न निर्धारित किया जायेगा
इंदौर शहर में यातायात सुधार के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इन प्रयासों को और अधिक गति देने और प्रभावी तथा परिणाममूलक बनाने के लिये कलेक्टर कार्यालय में आज कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में यातायात सुधार को दृष्टिगत रखते हुये अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक में तय किया गया कि शहर में पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये व्यापक सर्वे कराया जायेगा। साथ ही शहर में अनुपयोगी साईकिल ट्रेक को मेनरोड़ पर शामिल करने, ट्रॉफिक सिग्नल के टाईमिंग को वैज्ञानिक पद्धति से पुर्न निर्धारित करने सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी बैठक में लिये गये।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री दिव्यांक सिंह, ट्रॉफिक डीसीपी श्री अरविन्द तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती ज्योति शर्मा, श्री रोशन रॉय सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी और यातायात विशेषज्ञ मौजूद थे। बैठक में शहर के यातायात की बेहतरी के संबंध में अनेक विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बताया कि शहर में पार्किंग व्यवस्था के संबंध में विस्तृत सर्वे कराया जायेगा। इस सर्वे की जिम्मेदारी उन्होंने एआईसीटीएसएल को सौंपी। उन्होंने सर्वे का कार्य विशेषज्ञ एजेंसी के माध्यम से शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सर्वे में मुख्य रूप से यह देखा जाये कि भवन के मान से पार्किंग व्यवस्था है कि नहीं। सर्वे में पार्किंग क्षेत्र की उपलब्धता, पार्किंग की माँग, पार्किंग बनाये जाने के लिये उपलब्ध जमीन, पार्किंग के लिये वित्तीय संसाधन आदि के संबंध में जानकारी जुटायी जायेगी। बताया गया कि शहर में अभी बीआरटीएस सहित अन्य जगह सायकिल ट्रेक बने हुये हैं, लेकिन इनका उपयोग नहीं हो पा रहा है। इन्हें मुख्य मार्ग में अगर शामिल कर लिया जाता है तो यातायात सुधरेगा। तय किया गया कि अनुपयोगी साईकिल ट्रेक को मुख्य मार्ग में शामिल किया जायेगा। बैठक में बताया गया कि शहर में ट्रॉफिक सिग्नल की टाईमिंग ट्रॉफिक के अनुरुप नहीं है। इस कारण अनेक चौराहों पर यातायात जाम की स्थिति बन जाती है। अगर इनका टाईम ट्राफिक को देखते हुये निर्धारित होगा तो, यातायात सुगम रूप से चलेगा। बैठक में निर्देश दिये गये कि सभी ट्रॉफिक सिग्नल की टाईमिंग की समीक्षा की जाये। जरुरत के मान से वैज्ञानिक रूप से ट्रॉफिक सिग्नल की टाईमिंग निर्धारित की जाये। बैठक में यह भी तय किया गया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर रियल टाईम कार्यवाही की जाये। अगर वह एक चौराहे पर यातायात नियम का उल्लंघन करता है तो तुरंत ही सूचना देकर अगले चौराहे पर उसके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इसके लिये व्यवस्था बनाने के निर्देश यातायात पुलिस को दिये गये। बैठक में नवलखा बस स्टेण्ड से संचालित होने वाली बसों को नायता मुण्डला स्थित बस स्टेण्ड से संचालित करने के संबंध में भी चर्चा की गयी। बैठक में बड़ा गणपति ब्रिज निर्माण को देखते हुये ट्रॉफिक डायवर्शन का प्लान तुरंत तैयार करने और आईएसबीटी कुमेड़ी से बसों के संचालन के संबंध में भी प्लान तैयार करने के निर्देश दिये गये।
यातायात सुधार के प्रयासों को प्रभावी बनाने के लिये सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
Leave a comment
Leave a comment