रिपोर्ट: श्रुति जैन
तिरुपति म्यूजिकल ग्रुप ( Musical group)के द्वारा इस कार्यक्रम को जाल सभागार में संगीत आयोजित किया गया। निर्देशिका परिकल्पना श्रीमती लीना श्रीवास जी एवं आयोजक दीपक जैन जी द्वारा बताया गया कि तिरुपति म्यूज़िकल द्वारा संगीत आयोजन के माध्यम से नए कलाकार को मंच देने का कार्य किया जाता हैं ।
इसी । जिसमे मुख्य स्वर डॉ विनोद रघुवंशी जी,हितेंद्र चौहान,दीपक जैन जी ,लीना श्रीवास जी,पूजा परमार जी,राजेश दुबे,दीपक परमार,दिव्यांश परमार,मनोज सनोटिया,विभा दूबेजी,मनीष दुबे,मनोहर कम्बेलकर जी,आशा अय्यर जी, नेहा ठाकुर,रजनी श्रीवास्तव,रश्मि अजमेरा जी,महेंद्र जी नीलम जी,श्रीकांत जी,नानक दौड़ेजा, दिलीप राय जी ,संचालन सचिन जैन जी वीडियो शकील जी,साउंड राजा साउंड था ।सभी संगीत साथियों ने एक से बढ़कर गीतों की प्रस्तुति देकर सब श्रोताओं का दिल जीत लिया कार्यक्रम का आभार तिरुपति म्यूजिकल ग्रुप ( musical group) की परिकल्पना निर्देशिका श्रीमती लीना श्रीवास जी द्वारा किया गया।