इंदौर के सिल्वर स्प्रिंग फेस 2 मे इन दिनों जंगली जानवर रात मे देखे जा रहे है जंगली सूअर एवं तेंदुआ सी सी फुटेज मे देखे जा सकते सोसायटी के डायरेक्टरों द्वारा वन बिभाग को सूचना दे दी गईं है सिल्वर स्प्रिंग के मैनेजर हीरालाल जोशी जी द्वारा बताया गया है की हम लोगो ने सभी यहां के नागरिकों को जाहिर सूचना दे दी गईं है की अकेले एवं सुनसान स्थान पर शाम होने के बाद ना जाए जब बन बिभाग द्वारा इस समस्या का हल नहीं होता है तब तक और हमने सोसायटी मे इस प्रकार का संदेश दिया है
समस्त रहवासियों को सूचित किया जाता है की नेचर लाइफ स्पेस और सिल्वर वुड्स वाले हिस्से में रालामंडल की तरफ से कुछ जंगली जानवर की उपस्थिति ज्ञात हुई है. सभी को सूचित किया जाता है कि अभी कुछ दिनों तक उधर घूमने ना जाएं. सावधान रहें. आप सभी अपनी जिम्मेदारी से घूमने जाएं.
टीम निदेशक|