रिपोर्ट नलिन दीक्षित
टेंडर लेने वाली कंपनी ने सोमवार से रेलवे स्टेशन पर सॉयल टेस्टिंग का काम शुरू कर दिया है।
जियो टेक्निकल सर्वे के माध्यम से सॉयल टेस्टिंग का काम किया जा रहा है। रि-डेवलपमेंट की शुरुआत होने पर सबसे पहले पार्सल ऑफिस को पटेल ब्रिज के पास शिफ्ट किया जाएगा।
बता दें कि इंदौर रेलवे स्टेशन का रि-डेवलपमेंट का कार्य 2028 तक पूरा करना है। इंदौर रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण की खास बात यह है कि, इसका डिजाइन एयरपोर्ट जैसा होगा और यहां स्काय वॉक और नई दिल्ली की तर्ज पर मेट्रो स्टेशन को जोड़ा जाएगा। साथ ही, पार्क रोड स्टेशन का विकास भी किया जाएगा।
रतलाम रेल मंडल के रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि गुजरात की कंपनी को इस काम का ठेका मिला है।
कंपनी ने अपने अस्थाई कंटेनर ऑफिस भी यहां पर लगा दिए हैं। किसी भी बड़े कंस्ट्रक्शन के पहले मिट्टी की गुणवत्ता का परीक्षण सबसे प्रमुख काम होता है। कंपनी ने यहां पर इसका काम शुरू किया है। इसके बाद कंपनी अपनी डिजाइन देगी। जब यह काम चलेगा तब इंदौर रेलवे स्टेशन पर केवल थ्रू लाइन रहेगी। यात्रियों को ट्रेनों में सवार होने के लिए अन्य स्टेशनों पर जाना होगा।