इंदौर रालामंडल बाय पास ब्रिज़ निर्माण कार्य की वजह से बाइपास का ट्रैफिक परिवर्तित मार्ग (diverted route) कालोनीयों के सामने की सर्विस लेन से होकर गुजर रहा है l
इस मार्ग पर तेज रफ़्तार से भारी वाहनों तथा कारों का आवागमन होने से सिल्वर स्प्रिंग फेज २ से निकलने वाले अथवा प्रवेश करने वाले वाहनों को असुविधा हो रही है व दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है l
कल इस समस्या को क्षेत्रीय विधायक श्री मधु वर्मा जी के संज्ञान में लाया गया था l उन्होंने तत्काल ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों से चर्चा की l
इसी कड़ी में आज शनिवार दिनांक 16.12.2023 को प्रातः 10:00 बजे नेशनल हाईवे के अधिकारीगण अचानक निरीक्षण हेतु पधारे l
उपरोक्त फोटो में दिखाये दे रहे दो अधिकारियों के साथ मैंने ( B L पाटीदार ) तथा श्री देवेंद्र सिंह तोमर निदेशक फेज १ ने गंभीर चर्चा की l अधिकारियों ने परिवर्तित मार्ग को रालामंडल की दिशा में आगे शिफ्ट करने का संकेत दिया तथा आश्वासन दिया कि शीघ्र ही मार्ग शिफ्ट करने का कार्य प्रारंभ किया जायेगा l
इस आशय की सूचना उन्होंने तत्काल ही श्री मधु वर्मा को दे दी थी |
इंदौर क्षेत्रीय विधायक द्वारा रालामंडल मार्ग के निकट बाइपास सड़क पर फ्लाइओवर निर्माण कार्य से यातायात अवरुद्ध समस्या का हाल किया|

Leave a comment
Leave a comment