रिपोर्टनलिन दीक्षित
कन्या पूजन एवं कन्या भोज कार्यक्रम में 2500 कन्याओं की रही उपस्थित
कार्यक्रम में पुलिस परिवार द्वारा कन्याओं को गिफ्ट वितरित किये
दिनांक 09.10.2024 को नवरात्रि के पावन पर्व पर थाना लसुडिया परिसर नगरीय इन्दौर में थाना प्रभारी लसुडिया तारेश कुमार सोनी के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत सृजन अभियान के तहत थाना लसुडिया परिसर में कन्या पूजन एवं कन्या भोज का कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें थाना क्षेत्र के 40 शासकीय एवं प्रायवेट स्कूलों की छात्राओं , थाना क्षेत्र के आसपास की छात्राओं, बस्तियों , मोहल्लों एवं गरबा करने वाली कन्याओं ने थाने पर उपस्थित होकर कन्या भोज गृहण किया , इस अवसर पर कन्याओं को स्वयं की सुरक्षा एवं सतर्कता के संबंध में आवश्यक समझाईश दी गयी तथा भोज के उपरांत कन्याओं को पुलिस परिवार की ओर से गिफ्ट वितरित किये गये । इस पावन पर्व के अवसर पर श्रीमान उप पुलिस आयुक्त महोदय, नगरीय इन्दौर श्री अमित सिंह, श्रीमान उप पुलिस आयुक्त महोदय, नगरीय इन्दौर श्री मनोज श्रीवास्तव , श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय, जोन-02 नगरीय इन्दौर श्री अभिनय विश्वकर्मा , श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय, जोन-02 नगरीय इन्दौर श्री अमरेन्द्र सिंह , श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त महोदय, विजय नगर इन्दौर श्री आदित्य पटले एवं शहर के अन्य थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लसुडिया पुलिस के इस प्रयास की सराहना की गयी , इस कार्यक्रम से थाने पर उपस्थित छात्राओं में पुलिस के प्रति विश्वास बढा है तथा पुलिस के प्रति छात्राओं के मन में सकारात्मक सोच बनी है । कन्या पूजन एवं कन्या भोज कार्यक्रम में थाना क्षेत्र के शासकीय एवं प्रायवेट स्कूलों की छात्राओं , थाना क्षेत्र के आसपास की छात्राओं, बस्तियों , मोहल्लों एवं गरबा करने वाली 2500 कन्याओं की उपस्थिति रही है । इस कार्यक्रम में कन्याओं के आवागमन के लिये पुलिस ने पृथक- पृथक टीमें बनाकर सुरक्षित अपने निज स्थान पर पहुंचाया । उक्त कार्यक्रम में भाग लेकर कन्याऐं अति उत्साहित दिखीं । रास्ते से निकल रहे राहगीरों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की ।