रिपोर्ट नलिन दीक्षित
इसी क्रम में बुधवार को नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने क्लॉथ मार्केट का दौरा किया। उनके साथ फायर ब्रिगेड और पुलिस विभाग की टीम भी मौजूद रही।
दौरे के दौरान आयुक्त वर्मा ने बाजार की गलियों और दुकानों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने व्यापारियों से सीधे संवाद कर सुरक्षा उपायों को लेकर सुझाव मांगे और उन्हें अग्नि सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की अपील की।
बाजार में आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर भी अधिकारियों ने समीक्षा की। मुख्य फोकस इस बात पर रहा कि संकरी गलियों वाले इस घने बाजार में आग लगने जैसी आपदा की स्थिति में रेस्क्यू और राहत कार्य किस प्रकार से प्रभावी ढंग से किया जा सके।
फिलहाल नगर निगम द्वारा बाजार की मौजूदा सुरक्षा व्यवस्थाओं का आंकलन किया जा रहा है और जल्द ही एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाएगी, जिसमें आग से सुरक्षा के लिए आवश्यक ढांचागत सुधार,अतिक्रमण हटाना,तारों का जाल और डीपी हटाना,निकासी मार्गों की व्यवस्था और फायर अलार्म सिस्टम जैसे उपाय शामिल होंगे।