रिपोर्ट नलिन दीक्षित
बैठक के दौरान प्राय: होने वाला केवल लंच ब्रेक हुआ था।
इंदौर दिनांक 5 अप्रैल 2025। निगम परिषद के सभापति श्री मुन्ना लाल यादव ने बताया कि पार्षद द्वारा नमाज के लिए अनुमति चाही जाने पर अनुमति दी जाने और बैठक ब्रेक करने की जानकारी गलत है ।
इस संबंध में यह स्पष्ट किया जाता है कि सभापति द्वारा बैठक के दौरान निगम परिसर में नमाज पढ़ने के लिए किसी भी प्रकार कोई अनुमति नहीं दी गई और ना ही नमाज के लिए बैठक को ब्रेक किया गया।
सभापति ने यह भी बताया कि निगम परिषद बैठक के दौरान हमेशा की तरह प्राय: दोपहर 1.30 से 2 बजे के मध्य लंच ब्रेक होता है उसी परम्परा अनुसार दिनांक 4 अप्रैल की परिषद बैठक के दौरान लगभग 2:00 बजे लंच ब्रेक किया गया था। नमाज के लिए अनुमति देना और बैठक ब्रेक करने की जानकारी असत्य है।