रिपोर्ट नलिन दीक्षित
आयुक्त ने ली जलप्रदाय व्यवस्था की गहन समीक्षा बैठक।
जलप्रदाय व्यवस्था को करें चाक चौबंद
आयुक्त ने दिखाए कड़े तेवर, दिए स्पष्ट निर्देश
बोरिंग सुधार कार्य 3 दिवस में हो पूर्ण
जलप्रदाय विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
समय सीमा में सुधार कार्य नहीं होने पर ठेकेदार पर पेनल्टी व जिम्मेदार अधिकारियों का कटेगा वेतन
एल एंड टी कंपनी को लीकेज सुधार कार्य में तेजी लाने के दिये निर्देश
बोरिंग सुधार व एल एंड टी कंपनी की टीम बैठक झोनल कार्यालय पर
इंदौर दिनांक 04 मार्च 2025। निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा आज स्मार्ट सिटी आफिस में जलप्रदाय व्यवस्था की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा, कार्यपालन यंत्री श्री संजीव श्रीवास्तव, समस्त एई व सहायक इंजीनियर व अन्य उपस्थित थे।
आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा आगामी ग्रीष्मकाल को दृष्टिगत रखते हुए, वर्तमान में जलप्रदाय की व्यवस्था की झोनवार समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त श्री वर्मा ने निगम अधिकारियो व बोरिंग सुधार कार्य में संलग्न एजेंसी के प्रतिनिधि से पुछा कि वर्तमान में बोरिंग सुधार को लेकर प्रतिदिन कितनी शिकायते प्राप्त होती है और कितनी शिकायतो का निराकरण प्रतिदिन किया जाता है, साथ ही विगत 7 दिवस में बोरिंग सुधार को लेकर कितनी और कैसी शिकायते प्राप्त हुई है, इसकी भी जानकारी ली गई। इस पर बोरिंग सुधार कार्य में संलग्न एजेंसी ने बताया कि शिकायत की जानकारी देते हुए, समस्या के निराकरण की अवधि 4 से 5 दिन बताने पर आयुक्त ने संबंधित को निर्देशित करते हुए, कहा कि किसी भी परिस्थिति में बोरिंग सुधार की प्राप्त शिकायतो को 3 दिवस में निराकरण होना सुनिश्चित किया जावे तथा सुधार कार्य में संलग्न टीम को झोनल कार्यालय में तैनात करने के भी निर्देश दिये गये। आयुक्त श्री वर्मा ने सुधार कार्य 3 दिवस में पूर्ण नही करने की स्थिति में संबंधित एजेंसी के विरूद्ध पेनल्टी लगाने के साथ ही पीएचई एई व एसई का वेतन काटने के भी निर्देश दिये।
इसके साथ ही आयुक्त श्री वर्मा द्वारा जलप्रदाय व्यवस्था के क्रम में शहर में जलप्रदाय के दौरान गंदे पानी की शिकायत, लीकेज की समस्या आदि के संबंध में भी झोनवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान एल एंड टी कंपनी के प्रतिनिधि से वर्तमान में कितने स्टाफ/टीम के साथ कार्य किया जाता है, निराकरण कितने दिनो में होता है की जानकारी लेने के दौरान निगम अधिकारियो द्वारा कार्य में देरी होने की शिकायत प्राप्त होने पर आयुक्त महोदय द्वारा एल एंडी टी कंपनी के प्रतिनिधि को आगामी 7 दिवस के पश्चात पुनः जलप्रदाय की समीक्षा बैठक के दौरान कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने तथा कंपनी के स्टाफ व टीम को भी झोनल कार्यालय में तैनात करने के निर्देश दिये गये।
आयुक्त श्री वर्मा द्वारा जलप्रदाय समीक्षा के दौरान ग्रीष्मकाल के पूर्व लीकेज सुधार कार्य को पूर्ण करने व सुधार कार्य के दौरान सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए, पर्याप्त बेरिंगकेटिंग आदि सुरक्षा कार्य सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये।