रिपोर्ट नलिन दीक्षित
3 वाहन जब्त कर किया स्पॉट फाइ्रन इंदौर दिनांक 21 अक्टूबर 2024। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार शहर के यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिये शहर में खराब, कंडम व लावारीस वाहन जिनके कारण वाहन के नीचे सफाई नही होने से कचरा इकटठा होता है तथा सडक किनारे खडे रहने से यातायात भी प्रभावित होता है, ऐसे कंडम वाहन को रोड हटाने तथा शहर में सार्वजनिक स्थान व सडक किनारे पडे सी एंड डी वेस्ट के क्रम में आज झोन क्रमंाक 18 में 3 वाहन को जब्त करते हुए, चालानी कार्यवाही की गई। झोन 18 झोनल अधिकारी श्री निर्माता हिण्डोलिया ने बताया कि महापौर श्री भार्गव व आयुक्त श्री वर्मा व अपर आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा के निर्देशानुसार झोन क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमंाक 51 व 54 में नेमावर रोड, उद्योग नगर, पालदा नगर क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान सडक किनारे खडे कंडम व खराब वाहन व सी एंड डी वेस्ट पडा होने के कारण यातायात बाधित हो रहा था, इसको दृष्टिगत रखते हुए, निगम द्वारा 3 वाहनो को सडक किनारे से हटाया गया तथा सी एंडी वेस्ट उठवाकर संबंधित के विरूद्ध 30 हजार की चालानी कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान झोनल अधिकारी श्री निर्माता हिण्डोलिया, सीएसआई श्री विनय मिश्रा, यातायात के श्री आनंद यादव एवं अन्य उपस्थित थे।