जिम का उद्घाटन मूसाखेड़ी मयूर नगर गली नंबर 12 में आम जनों के लिए कम शुल्क पर स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए आधुनिक युग का जिम खोला गया इसके संचालक से दिलीप कुमावत सोहन कुमावत सौरव अग्रवाल है इनके द्वारा बताया गया है की पहले के दौर मे अखाडा ही होता था जहाँ पर बच्चे बचपन से ही अखाड़े मे जाकर ऊर्जावान एवं तंदरुस्त बनते थे लेकिन आज के दौर मे बच्चे बचपन से ही शोसल मिडिया मोबाइल गेम मे लगकर अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते है और तंग बस्ती/ मोहल्ले मे घूमने की जगह भी नहीं बची है जहाँ पर मार्निंग वाक कर के अपनी सेहत पर ध्यान दे सके आमजन की सेहत को ध्यान मे रखते हुए यहां पर नार्मल फीस पर आमजन एवं बच्चो की सेहत को ध्यान मे रखते हुए यहां पर जिम खोला गया है एवं बच्चे और बड़ो की सेहत पर ध्यान दिया जायेगा
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती
हर कुंवर बाई कुमावत के द्वारा फिता काट कर किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय पार्षद महेश बासवाल समाजसेवी रमेशसिंह तोमर राजेश मकवाना ओम गणावा, वार्ड 51पार्षद मलखान कटारिया राकेश गोयल भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवलाल बोराणा जय किशन बोसी उपस्थित रहे आए हुए सभी लोगों का राजेश कुमावत दिलीप कुमावत चंकी कुमावत ने आभार माना
इंदौर मूसाखेड़ी मयूर नगर गली नंबर 12 मे कम चार्ज वाला आधुनिक जिम का शुभारम्भ हुआ
Leave a comment
Leave a comment