इंदौर जीपीओ में दिनांक 16.01.2024 को माननीय पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर क्षेत्र इंदौर, सुश्री प्रीती अग्रवाल के अध्यक्षता तथा डॉ रेनू जैन, कुलपति देवी अहिल्या विश्विद्यालय इंदौर के मुख्य आतिथ्य में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम से सम्बंधित डाक टिकट एवं विशेष आवरण प्रदर्शनी का शुभारम्भ गया | प्रदर्शनी में इंदौर के वरिष्ठ फिलेटेलिस्ट श्री ओम प्रकाश केडिया द्वारा प्रभु श्री राम पर जारी डाक टिकिटो का प्रदर्शन किया गया, जिसमे भारत में पहला रामायण आधारित डाक टिकट, भगवान श्री राम का दशावतार रूप, राम-लक्ष्मण जटायु की पीड़ा आदी आकर्षण का केंद्र रहे |
मुख्य अतिथि द्वारा श्रीराम की महिमा का वर्णन किया गया तथा उनके आदर्शों को जीवन में उतारने प्रोत्साहित किया गया इसी क्रम में पोस्टमास्टर जनरल महोदया द्वारा श्रीराम के चरित्र का वर्णन कर उनसे प्रेरणा लेने एवं 22 जनवरी को आयोजित होने वाले भव्य आयोजन हेतु अग्रिम बधाई दी गई | वरिष्ठ फिलेटेलिस्ट द्वारा भी श्रीराम पर आधारित प्रदर्शनी के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई |
प्रदर्शनी दिनांक 16-01-2024 से 22-01-2024 तक प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक सामान्य नागरिकों हेतु प्रदर्शित की जाएगी | इस अवसर पर प्रवर अधीक्षक डाकघर इंदौर, क्षेत्रीय कार्यालय इंदौर के वरिष्ठ अधिकारीगण, इंदौर नगर मंडल के अधिकारीगण, वरिष्ठ फिलाटेलिस्ट तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे |