मंत्रीद्वय और पूर्व महापौर ने मुख्यमंत्री के निर्णय का स्वागत किया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा गत दिवस इंदौर प्रवास के दौरान इंदौर के बीआरटीएस को हटाये जाने संबंधी लिए गये निर्णय का नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और पूर्व महापौर एवं वर्तमान में इंदौर-4 की विधायक श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ ने एक्स पर स्वागत किया है। मंत्री श्री विजयवर्गीय और श्री सिलावट ने कहा है कि इंदौर के ट्रैफिक को सुगम एवं सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से बीआरटीएस को हटाए जाने की दिशा में आगे बढ़ने के निर्णय हेतु माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के प्रति हृदय से अभिनन्दन व आभार। बीआरटीएस को हटाने का यह निर्णय निश्चित ही अभिनंदनीय है जिससे शहर के हित में कई सकारात्मक परिणाम होंगे। इंदौर का ट्रैफिक निश्चित ही सुव्यवस्थित होगा और शहर में आवागमन सुगम बनेगा।
इसी तरह विधायक श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ ने कहा है कि यातायात की समस्या से परेशान हो रहे इंदौरवासियों के हित में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी का सकारात्मक निर्णय है। इंदौर शहर की ओर से धन्यवाद।
इंदौर का “बीआरटीएस” अनुपयोगी घोषित
Leave a comment
Leave a comment