रिपोर्ट नलिन दीक्षित
टैंकरों से उड़ेगा 25 हजार किलो गुलाल-रंग
देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में रंगपंचमी पर होने वाली विश्वप्रसिद्ध पारंपरिक गेर बुधवार को निकलेगी।
करीब 3 किलोमीटर लंबी गेर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, एनआरआई सहित लाखों लोग शामिल होंगे। इसमें लाखों लीटर पानी और हजारों किलो गुलाल-रंग लोगों पर उड़ाया जाएगा।