रिपोर्ट नलिन दीक्षित
आज इंदिरा गांधी प्रतिमा से आगे चिड़िया घर के सामने एक इलेक्ट्रिक रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया वहीं से गुजर रहे भा ज पा नेता नितेश नरवले ने तत्काल उस रिक्शा चालक को रिक्शा से निकाला और राहगीरों की मदद से पलटे हुए रिक्शा को सीधा कर रिक्शा चालक को अस्पताल पहुंचाया युवा नेता नितेश नरवले ने प्रशासन और ट्राफिक पुलिस महानिदेशक जी से निवेदन किया है कि ये जो इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग जो भी लोग कर रहे हैं उन सभी के लिए भी ड्रायविंग लायसेंस अनिवार्य किया जाये ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना से किसी भी जनमानस का नुक़सान न हो।