रिपोर्ट नलिन दीक्षित
डीजे पर भजन और शिव तांडव स्त्रोत बजाने पर भड़के बजरंगी । भजनों के अपमान का आरोप लगा कर तोड़फोड़ कर दी ।
लसुड़िया थाना क्षेत्र स्थित मार्क क्लब में डीजे मफ़ाइजा के शो में जमकर बवाल। एसीपी आदित्य पटले ओर टी आई तारेश सोनी मौके पर पहुंचे।
स्काय कॉटपोरेट बिल्डिंग में बने मार्क क्लब में डीजे माँ फाईजा का शो था। क्लब संचालक को पहले ऐसे शो न करने की सूचना मौखिक रूप से दे दी थी, उसके बाद भी आयोजन हुआ।
क्लब में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले गाने बाज रहे थे। शिव तांडव मंत्र को क्लब में बजाया जा रहा था।
एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें डीजे माँ फाईजा शिव तांडव और पतित पावन सीताराम मंत्र पर क्लब में डीजे बज रहा है।