रिपोर्ट नलिन दीक्षित
इंदौर। पलासिया थाना क्षेत्र में इंडस्ट्री हाउस स्थित डेकथलन स्पोर्ट्स पर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है जिसमें महिला कपड़े बदल रही थी तब शोरूम का एक युवक महिला को कपड़े बदलते हुए देख रहा था। महिला ने लड़के को कपड़े बदलते हुए देख लिया। लड़के को देखते ही महिला चिल्लाने लगी जिससे युवक भागते वक्त गिर गया।
इसके बाद शोरूम संचालको ने मामला दबाने की कोशिश की और लेनदेन करके रफा दफा करने की बात कीबताया जा रहा है।
कि लड़की पर दबाव बनाने की कोशिश करी परंतु वह नहीं मानी और अपने परिजनों के साथ पलासिया थाना आकर शिकायत करने की कोशिश करने लगी पर पुलिस भी एफआईआर करने पर शुरुआती दौर में आनाकानी करती रही बाद मुकदमा कायम किया गया।