इंदौर ।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश अनुसार यातायात सुगम बनाने के लिए राजस्व अमला , पुलिस और नगर पालिक निगम इंदौर द्वारा जोन 18 अग्रसेन चौराहे से टावर चौराहे तक कार्रवाई की गई।
जिसमे नगर निगम द्वारा दुकानों ,मकानों ,सड़क पर खड़े वाहनों पर राशि 43 हजार 200 रुपये का अर्थदंड किया गया। टीम के द्वारा 21 टू व्हीलर वाहन एवं एक फोर व्हीलर वाहन जब्त किए गए। जिसे ट्रैफिक थाने में रखवाया गया। सड़क पर खडी कारों पर चालानी कार्रवाई की गई। विभिन्न वाहनों पर कुल 14 हजार 500 रुपये की चालानी कार्रवाई कर राशि जमा करवाई गई। सड़को को अतिक्रमण मुक्त रखने हेतु 2 ट्रक सामान जब्त किया गया । ट्रैफिक विभाग द्वारा लगभग 112 वाहनों को चेतावनी दी गई । यातायात सुगम हेतु अनेक जगह से अतिक्रमण को हटाया गया और कुछ अतिक्रमणों का क्षेत्र का दौरा कर चिन्हित किया गया। संयुक्त कार्यवाही में अपर आयुक्त नगर निगम लता अग्रवाल, SDM श्री ओम नारायण सिंह, यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह पवार, यातायात निरीक्षक सुश्री राधा यादव, सूबेदार सुमित बिलोनिया एवं अन्य ट्रैफिक अमला साथ में था।
इंदौर में यातायात को सुगम बनाने के लिए बड़ी कार्रवाई
Leave a comment
Leave a comment