रूपेन्द्र सिंह चौहान इंदौर ।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने निर्देश दिये है कि अभियान चलाकर सीएम हेल्पलाइन तथा लोकसेवा ग्यारंटी अधिनियम के लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जाये। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये है कि इंदौर जिले की सड़कों की मरम्मत का कार्य भी अभियान चलाकर अतिशीघ्र पूरा किया जाये। इसके लिए उन्होंने दस दिन की समय-सीमा भी तय की है। उन्होंने निर्देश दिये है कि किसानों को उनकी मांग के अनुरूप समय पर खाद उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये। उन्होंने निर्देश दिये है कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें जिससे कि किसानों को खाद के संबंध में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में आज यहां समय-सीमा के पत्रों के निराकरण(टीएल) की बैठक में सम्पन्न हुई। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री दिव्यांक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री गौरव बेनल, श्रीमती ज्योति शर्मा, श्री रोशन राय, श्री राजेन्द्र रघुवंशी तथा श्रीमती निशा डामोर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने समय-सीमा के पत्रों, सीएम हेल्पलाइन तथा लोकसेवा ग्यारंटी अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं संबंधी आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाये। सभी अधिकारी प्रतिदिन सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को अनिवार्य रूप से देखें। उसी दिन संबंधित आवेदक से चर्चा करें। निराकरण की प्रक्रिया शुरू कर दें। प्रकरणों के सकारात्मक निराकरण पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि लोकसेवा ग्यारंटी अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों का निराकरण भी समय-सीमा में सुनिश्चित करें। आगामी दस दिनों में अभियान चलाकर लंबित सभी प्रकरणों को निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने साथ ही कहा कि 300 दिवस से अधिक के लंबित राजस्व प्रकरणों का भी शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि पटवारी अपने निर्धारित दिन निर्धारित पंचायत में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। उन्होंने बारिश के कारण खराब हुई सड़कों की मरम्मत के लिये भी अभियान चलाने के निर्देश सड़क निर्माण एजेंसियों को दिये। उन्होंने सड़कों की मरम्मत का कार्य भी आगामी 10 दिन में पूरा करने के निर्देश दिये। श्री आशीष सिंह ने कहा कि मौसमी बीमारियों डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि बीमारियों के नियंत्रण के लिये भी प्रभावी उपाय किये जाये। जिले में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर नियंत्रण के लिये गठित दलों को निर्देश दिये गए कि वे सभी आवंटित औद्योगिक इकाइयों के निरीक्षण का कार्य अतिशीघ्र पूरा कर ले।
अभियान चलाकर किया जायेगा सीएम हेल्पलाइन तथा लोकसेवा ग्यारंटी अधिनियम के लंबित प्रकरणों का निराकरण
Leave a comment
Leave a comment