रिपोर्ट नलिन दीक्षित
आज एक सरल भक्त की तरह सपरिवार हनुमान जयंती पर रणजीत हनुमान मंदिर सपरिवार पहुंचे।
कलेक्टर आशीष सिंह के दोनों बेटे भी बेहद धार्मिक है।
आज दोनों ने ही हनुमान जी का रूप धारण कर अपने माता पिता के संस्कारों का अनुसरण किया।
कलेक्टर व उनकी धर्म पत्नी कथा सिंह बेहद धार्मिक और आध्यात्मिक है।