इंदौर शहर- तेजाजी नगर नायता मुंडला बायपास ब्रिज के नीचे हमेशा जाम की स्थिति रहती है स्कूली बच्चों की गाड़ियों के ऊपर हमेशा खतरा मंडराता रहता है कभी-कभी तो 30 से 40 मिनट तक जाम लग जाता है कारण ब्रिज की बनावट रास्ता.संकीर्ण होने के कारण जल्दबाजी में प्रशासन द्वारा ब्रिज तो बना दिए जाते हैं वहीं आम नागरिकों को इसका खामियाजा हमेशा ही भुगतना पड़ता है एक और बाईपास पर ट्रक वालों द्वारा अधिग्रहण कर लिया जाता है वहीं दूसरी और आम आम नागरिक जल्दी निकलने की होड़ में ट्रैफिक जाम कर बैठते हैं आखिर शासन प्रशासन एवं पुलिस अधिकारी इस ओर कब ध्यान देंगे यहां पर स्कूली बसों के आवागमन के समय ही ट्रैफिक जाम अधिक लगता है
अगर पुलिस प्रशासन समय-समय पर अपनी सेवा देते रहे तो यह ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं होगी
एवं जिन लोगों द्वारा रोड किनारे अतिक्रमण कर गाड़ियां खड़ी की जा रही है उनके खिलाफ कार्यवाही कब की जाएगी एवं इंदौर जैसे स्वच्छ -शहर में स्वच्छता के बाद ट्रैफिक जाम की समस्या आम समस्या है इसके निराकरण प्रशासन द्वारा कब किया जाएगा एक और प्रशासन द्वारा हेलमेट अभियान सीट बेल्ट ओर यातायात पालन पर जोर -शोर पालन करवाया जा रहा है
ट्रैफिक जाम की स्थिति सुधर जाए तो बाहर से आने वाले पर्यटक भी अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे
इंदौर शहर तेजाजी नगर नायता मुंडला ब्रिज़ के निचे जहाँ रहता है हमेशा ट्रैफिक जाम

Leave a comment
Leave a comment