प्रतिभावान बालिकाओं को किया गया सम्मानित
रूपेंद्र सिंह चौहान
इंदौर ।
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आज कलेक्टर कार्यालय में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिले की प्रतिभावान बालिकाओं का सम्मान किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी प्रदान की गई। साथ ही उन्हें बालिका संरक्षण अधिकारों तथा इस संबंध में नियम और कानूनों के बारे में बताया गया और उन्हें जागरूक किया गया।
इस अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान की ब्रांड एम्बेसेडर एवं अंतर्राष्ट्रीय गोताखोर पलक शर्मा का विशेष रूप से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती पल्लवी पोरवाल और बाल विवाह रोकथाम समिति के सदस्य श्री महेन्द्र पाठक ने बालिका संरक्षण संबंधी नियम और कानूनों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री रामनिवास बुधोलिया तथा सहायक संचालक श्री जय श्रीवास्तव भी मौजूद थे।