मध्य प्रदेश के नए सी एम माननीय डॉ. मोहन यादव जी को भाजपा द्वारा सीएम पद के चयन किए जाने पर इंदौर जिले के देवगुराडिया स्थित बालाजी ग्रुप की ओर से खुशियां मनाई गई आतिशबाजी के साथ ढोल नगाड़े पर जमकर थिरके एवं माननीय सी एम डॉ.मोहन यादव जी को बधाइयां दी एवं बालाजी ग्रुप के सदस्यों द्वारा सी एम साहब को अपनी अपनी भाबनाएं ब्यक्त की एवं बधाई सन्देश दिया कि मध्यप्रदेश मे सी एम साहब का नया चेहरा हम सब के लिए गौरव का प्रतीक है एवं यादव समाज ने भी भाजपा का आभार ब्यक्त किया जो कि एक निष्पक्ष एवं कर्मयोगी व्यक्तित्व को सी एम पद का दाइत्व सौपा गया जिसमे बधाई कर्ता. श्री दीपक यादव जी , श्री ओम प्रकाश चौधरी जी , श्री शंकर वर्मा जी,श्री विजय सिंह जाट जी , श्री श्रीवास्तव जी , श्री योगेश कछोरिया जी ,श्री सागर यादव जी , श्री धीरेंद्र गुप्ता जी , श्री महेंद्र नागर जी , श्री सुरेश यादव जी. श्री सुनील यादव जी. श्री अंशुल जाट जी श्री महेश यादव जी धंन्नू भईया.
एवं समस्त बालाजी ग्रुप की और से बधाई दी गई |
इंदौर बाला जी ग्रुप द्वारा माननीय डॉ. मोहन यादव जी को म.प.के नए सी एम बनाये जाने पर खुशियाँ मनाई गईं
Leave a comment
Leave a comment