इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 में अब भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के बिगड़े बोल अब दोनों प्रत्याशी सारी मर्यादाएं पर करके एक दूसरे पर व्यक्तिगत आक्षेप लगाने से भी नहीं चूक रहे हैं सारी मर्यादाएं लांघकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है इंदौर की जनता को रोज नित नए वादसमवाद सुनने को मिल रहे है
सूर्पनखा ने भगवान राम की खूबसूरती को देकर अपना रूप बदलकर उन्हें रिझाने का प्रयास किया था
फिर वह लक्ष्मण जी के पास गई तो लक्ष्मण जी ने उनकी नाक काट दी ,
ऐसे ही कोई बहरूपिया चुनाव में कथा , भागवत कथा , धार्मिक आयोजन के नाम पर आपके पास आए तो उनकी नाक मत काटना ,
चुनाव वाले दिन सब लोग बीजेपी को वोट डालना उस बेहरुपीये की नाक खुद ब खुद कट जाएगी । ऐसे बोल भाजपा प्रत्याशी द्वारा अपने कांग्रेसी प्रत्याशी के लिए बोले जाना उचित नहीं लगता इस तरह कहना शोभा नही देता किसी अनुभवी प्रत्यासी द्वारा कहना