रिपोर्ट नलिन दीक्षित
अब माह में एक की बजाय दो शनिवार रहेगा अवकाश
इंदौर। जिला न्यायालयों में महीने में केवल एक शनिवार को ही अवकाश रहता था। लेकिन अब आगामी वर्ष 2025 में हर महीने दो शनिवार पहला और तीसरा को अवकाश रहेगा। वर्ष के 365 दिन में से 102 जिला कोर्ट में छुट्टियां रहेगी। अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट गोपाल कचोलिया ने बताया कि म.प्र. उच्च न्यायालय रजिस्ट्रार जनरल ने जिला न्याय पालिका के लिए नए वर्ष की प्रस्तावित अवकाश की सूची जारी की। न्याय पालिका में प्रथम और तृतीय शनिवार को अवकाश रहेगा। वहीं ग्रीष्मकालीन अवकाश 19 मई से 13 जून तक रहेगा। शीतकालीन 24 से 31 दिसंबर रहेगा। इस दौरान सिविल, दीवानी न्यायालयों में कामकाज नहीं होगा लेकिन फौजदारी व अन्य न्यायालयों में कामकाज जारी रहेगा।