भाटापारा हथबंद सेंक्शन में पावर ब्लाक के चलते रेलगाड़ियों का आवागमन बंद
रिपोर्टर डॉ रामदत्त दीक्षित भिलाई छत्तीसगढ़ से
भिलाई, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे जोन की 9 ट्रेनें फिर से बंद कर दी गई हैं
दक्षिण पूर्व मध्य बिलासपुर रेलवे जोन के अन्तर्गत आने वाली ट्रेनों में 26 से 29 के बीच यदि आपको ट्रेन में सफर करना है तो यह समाचार आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होगा। इन तिथियों में 9 ट्रेनें कैंसल गर दी गई है इसी प्रकार कुछ ट्रेनों का समय भी बदला गया है।
इसी प्रकार चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत 4 ट्रेनों का रूट विभाजित कर दिया गया है। बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत भाटापारा हथबंद सेंक्शन में रोड अंडर ब्रिज निमार्ण के लिये बाक्स पुलिंग के लिए रिलीविंग गडर की लांचिग की जायेगी इसके लिए 26, 27, और 29 सितंबर को ट्रेफिक कम पावर ब्लाक लिया जायेगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही सड़क मार्ग से आवागमन करने वालों को सहूलियत होगी, क्योंकि अभी उन्हें ट्रेन के गुजरने तक रुकना पड़ता है।
इन ट्रेनों को ध्यान से देखिए यही ट्रेन रद्द की गई है।
26 सितम्बर को गाड़ी नं 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द हौगी।
26 और 29 सितंबर को गाड़ी संख्या 08719 बिलासपुर – रायपुर मेमू पेसेंजर स्पेशल रद्द होगी।
27 सितंबर को गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर – रायपुर पेसेंजर स्पेशल रद्द होंगी।
27 सितंबर को गाड़ी संख्या 8275 रायपुर- जूनागढ़ रोड पेसेंजर स्पेशल रद्द होगी।
28 सितंबर को गाड़ी संख्या 08276 जूनागढ़ रायपुर रोड पेंसेंजर स्पेशल रद्द की गई है।
28 सितंबर को गाड़ी संख्या 08280 रायपुर कोरवा पैसेंजर स्पेशल रद्द होगी।
29 सितंबर को गाड़ी संख्या 08728 रायपुर बिलासपुर स्पेशल मेमू रद्द होंगी।
29 सितंबर को गाड़ी संख्या 08734 बिलासपुर गैवरा रोड रद्द होगी।
29 सितंबर को गाड़ी संख्या 08733 बिलासपुर गैवरा रोड मेमू स्पेशल रद्द होगी।
इसी प्रकार से की ट्रेनें लेट चलेंगी।