रिपोर्ट नलिन दीक्षित
मोदी सरकार ने 100 दिनों में भारतीय रेल को बर्बाद कर दिया है।
100 दिन में 38 रेल हादसे हुए हैं, जिनमें 21 लोगों की मौत हुई है।
बालासोर हादसे के बाद लगा था कि सरकार उससे कुछ सबक सीखेगी, सरकार रेल को सुचारू रूप से चलाने का प्रबंध करेगी।
लेकिन आज भी कोई दिन नहीं बीतता, जब रेल हादसा न होता हो।
असलियत ये है कि 21 मौतों के बाद भी कवच सालाना 2 किमी पर लग रहा है और देश के रेल मंत्री इसे बेशर्मी से ‘छोटी-छोटी’ घटनाएं बता रहे हैं।