रिपोर्ट नलिन दीक्षित
पारले ग्रुप Parle-G, मोनाको और अन्य ब्रांड नेम से बिस्कुट बेचने वाली फर्म है. मुंबई में कंपनी के कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है, जो सुबह से ही चल रही है. आयकर विभाग की फॉरेन असेट यूनिट और मुंबई की इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग की ओर से सर्च किया जा रहा है.