प्रदेश के महू तहसील के सबसे बड़े शासकीय मध्य भारत अस्पताल में एक ही महिला डॉक्टर होने के चलते यहां डिलेवरी करवाने आई महिलाओं को बहुत ही परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है महिलाओं को घंटो लाइन में इंतजार के बाद नंबर आ रहा है एवं दूर-दराज से आई महिलाएं जमीन पर बैठने को मजबूर हो रही है मध्यप्रदेश शासन इस और कब ध्यान देगा एक और इस बरसात के मौसम में नई- नई परेशानियों के साथ महिलाएं डिलेवरी के लिए आस लगाकर आती है और एक ही महिला डाक्टर होने के कारण और भी परेशान होते दिख रही है इस अस्पताल में देखा गया है कि हड्डी रोग, नाक, काम, गले के इलाज से संबंधित कोई भी डाक्टर नहीं है जिससे दूसरे मरीज भी यहां आस लगाकर आते है और उन्हें शासकीय अस्पताल से मायूस होकर कहीं और जाने को मजबूर होना पड़ता है अगर शासकीय अस्पतालो की ऐसी इस्थिति रहेगी तो आगे आने वाले भविष्य की कल्पना केसी होगी और प्राइवेट अस्पताल में गरीबों कों बेहतर इलाज के अभाब में दम तोडना पड़ेगा