इंदौर, 26 मार्च 2025
वर्ष 2025-26 हेतु इंदौर जिले में नवीनीकरण/लॉटरी तथा ई-टेण्डर (ई-टेण्डर एवं ई-टेण्डर कम ऑक्शन) के प्रथम, द्वितीय, तृतीय चतुर्थ एवं पंचम चरण के पश्चात निष्पादन से शेष रही 18 कम्पोजिट मदिरा दुकानों के 11 एकल समूहों के निष्पादन हेतु NIC के mptenders पोर्टल https://mptenders.gov.in के माध्यम से ई-टेण्डर आमंत्रित किए गए है।
जारी निष्पादन कार्यक्रम अनुसार कोई भी इच्छुक व्यक्ति/फर्म/एल.एल.पी./कम्पनी/कन्सोर्टियम उक्त वेबसाइट पर जाकर, 26 मार्च 2025 से 28 मार्च 2025 की प्रात: 10 बजे तक अपना ई-टेंडर/ई-टेण्डर कम ऑक्शन सब्मीट कर सकता है।
उक्त प्रक्रिया में भाग लेने हेतु बिडर को ई-आबकारी पोर्टल https://eaabkari.mp.gov.in के कॉन्ट्रेक्टर रजिस्ट्रेशन मॉडयूल में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
इस संबंध में आवश्यक जानकारी NIC के पोर्टल http://mptenders.gov.in एवं मध्यप्रदेश आबकारी विभाग की बेवसाइट https://excise.mp.gov.in से भी डाउनलोड की जा सकती है तथा कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी जिला इंदौर से कार्यालयीन समय में (अवकाश के दिनों सहित) प्राप्त की जा सकती है ।
इंदौर जिले में नवीनीकरण से शेष रही 18 मदिरा दुकानों को 11 समूहों में पुनर्गठित कर ई-टेण्डर एवं ई-टेण्डर कम ऑक्शन
Leave a comment
Leave a comment