श्री सिलावट ने ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पेयजल व्यवस्था हर हाल में सुचारू बनाये रखने के निर्देश दिये
इंदौर, 04 अप्रैल 2025
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने निर्देश दिये है कि ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पेयजल व्यवस्था हर हाल में सुचारू बनायी रखी जाये। ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये जिससे की किसी भी नागरिक को पेयजल की समस्या नहीं रहे और ईधर-उधर भटकना नहीं पड़े।
मंत्री श्री सिलावट ने आज रेसीडेंसी में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर सांवेर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में नगर निगम के अपर आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा, एमआईसी मेम्बर श्री अभिषेक शर्मा, पीएचई विभाग के मुख्य अभियंता श्री वी. एस. सोलंकी, पीएचई के कार्यकारी अभियंता श्री सुनील उदिया, कार्यपालन यंत्री श्री संजीव श्रीवास्तव, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर एनवीडीए श्री आशीष शिवहरे, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर श्री कमल कुवाल, सीईओ सांवेर, सीईओ इंदौर, पार्षद श्री सुरेश कुरवाडे़ उपस्थित रहें। मंत्री श्री सिलावट ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पेयजल व्यवस्था की सतत निगरानी रखी जायें। पेयजल संबंधी आम नागरिकों की शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाये। नर्मदा जल प्रदाय योजना और प्रधानमंत्री नल जल योजना का प्रभावी क्रियान्वयन हो। जहाँ यह योजनाएँ नहीं है, वहाँ जल प्रदाय पर विशेष ध्यान दिया जाये। जरूरत होने पर टैंकरो के माध्यम से पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करायें। जरूरत होने पर नये बोरिंग भी कराये जाये। टंकियों की व्यवस्था की जाये। गौशालाओं सहित अन्य स्थानों पर पशुओं के पेयजल के लिये भी विशेष प्रबंध किये जायें।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र सांवेर के जोन क्रमांक 17 के वार्ड क्रमांक 18 एवं 19 के अंतर्गत आने वाले नर्मदा जल प्रदाय विहिन क्षेत्र भंवरासला, रेवती, बरदरी एवं कुमेड़ी में पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु 20 हजार लीटर क्षमता की टंकी में स्टेण्ड की व्यवस्था की जाये। प्रत्येक गाँव में प्रतिदिन टैंकरों के माध्यम से पेयजल प्रदाय करें। जोन क्रमांक 22 के वार्ड क्रमांक 35 के अंतर्गत आने वाले नर्मदा विहीन क्षेत्र कैलोद हाला, फोनिक्स टॉउनशिप, लसुड़िया मोरी, बजरंग नगर कांकड़, टूटी बिल्डिंग, मोटी बाई वाला कांकड़, शक्करखेड़ी, भानगढ़, बजरंग नगर तोड़ा, स्वामी विवेकानंद नगर, सिंगापुर कॉलोनी, पंचवटी एवं कैलाश कुटी में पेयजल संकट को दृष्टीगत रखते हुए 10 नलकूप खनन करें एवं टैंकर से पेयजल प्रदाय करें। शासकीय प्राथमिक विद्यालय बजरंग नगर-47 में पेयजल हेतु बोरिंग की व्यवस्था की जाये तथा वार्ड क्रमांक 36 में पेयजल की आपूर्ति हेतु 4 अतिरिक्त टैंकर की व्यवस्था की जाये। जोन क्रमांक 19 के वार्ड क्रमांक 76 के अंतर्गत आने वाले कनाड़िया के करूणा सागर कॉलोनी में पेयजल समस्या के निराकरण हेतु प्रतिदिन पेयजल टैंकर का सुचारू रूप से संचालन किया जाये।
*ग्रामीण क्षेत्र में भी हो पर्याप्त पेयजल व्यवस्था*
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट द्वारा बैठक में कहा गया कि सांवेर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों के सम्पूर्ण मजरे-टोले, स्कूलों, आंगनवाड़ी, पंचायत भवनों, सामुदायिक भवनों, स्वास्थ्य केंद्रों पर जल की नियमित आपूर्ति और अनुसूचित जाति-जनजाति बहुल क्षेत्रों में पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाये, साथ ही नवीन हैंडपंप के प्लेटफार्म एवं पुराने की मरम्मत की जाए। मंत्री जी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में बोरिंग बंद हैं, उन्हें जल्द सुधारे एवं जिस बोरिंग की मोटर खराब है, उन्हें दूरस्त किए जाए। गौशालाओं में पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था की जाए। मांगलिया गाँव में पेयजल व्यवस्था के लिए नई कार्ययोजना बनाकर तुरंत पेयजल मुहैया करायें। नल-जल योजना अन्तर्गत समस्त पेयजल टंकियों से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये।
मुख्यमंत्री द्वारा ग्रीष्मकालीन पेयजल समस्या से निपटने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की

Leave a comment
Leave a comment