इंदौर,
राज्य शासन की मंशा के अनुसार इंदौर जिले के बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है।
इसी सिलसिले में 3 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ढँक्कनवाला कुआँ स्थित ग्रामीण हाट बाजार में विशाल रोजगार मेला (मेगा युवा संगम कार्यक्रम) आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले के तीन हजार से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों में नौकरी दिलवाई जायेगी।
यह मेला जिला रोजगार कार्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था और जिला उद्योग केन्द्र इन्दौर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
उप संचालक रोजगार श्री पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि उक्त रोजगार मेले में जहां एक ओर आवेदकों को नौकरी दिलवाई जायेगी। साथ ही ऐसे आवेदक जो स्वयं का उद्योग, व्यवसाय लगाना चाहते है, उन्हें मार्गदर्शन देने के साथ ही लोन की प्रक्रिया बताकर उनके लोन प्रकरण भी तैयार कराये जायेंगे। रोजगार मेले में कई प्रतिष्ठित कम्पनियां
जैसे पंतजली फूड, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, भारतीय एयरटेल, हैटराईज इन्फोटेक, पटेल मोटर्स, मेडपल्स, नेटसर्फ, जस्ट डायल, मदरसन ऑटोमोटिव, क्वेश कार्प, पेटीएम, श्याम ऑटोमोटिव आदि।
ये कम्पनियां रोजगार मेले में 3000 से अधिक पदों की पूर्ति हेतु प्रारम्भिक रूप से युवाओं का चयन करेंगी। चयनित युवाओं को आकर्षक वेतन भी प्राप्त होगा।
उक्त मेले में 18 से 40 वर्ष तक के आवेदक शामिल हो सकते हैं। इनके पास कक्षा 8वीं से लेकर स्नातकोत्तर किसी भी विषय में पास एवं तकनीकी योग्यता
जैसे आईटीआई के प्रमाणपत्र होना चाहिए। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदकों को अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडेटा एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे – आधार कार्ड/समग्र आईडी आदि के प्रमाणपत्रों की फोटो प्रतियों भी आवश्यक रूप से साथ लाना होगी।