हो सकता है एक ही नंबर प्लेट से कईं वाहन चल रहें हो
इंदौर शहर में पुलिस प्रशासन एवम यातायात पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन चालकों के धड़ल्ले से चालानी कार्रवाही की जा रही है इससे अपराध नियंत्रण भी हो रहा है जिसमे हाई सिक्योरिटी वाले नंबर प्लेट, पीयूसी कार्ड, एवं गाड़ी से जुड़े दस्तावेज होना आवश्यक है जो कि हर आम आदमी इस चीज को फॉलो करता आ रहा है और अपनी जिम्मेदारी भी निभा रहा है
लेकिन यह नियम क्या छोटे वाहन चालकों के लिए ही है या बड़े-बड़े हैवी ट्रक वाहन और खनन में लगे हुए ट्रक,बड़ी-बड़ी रेती परिवहन हेतु गाड़ियां इन नियमों से हटकर है उनके द्वारा खुले आम यातायात पुलिस प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती है किसी-किसी वाहन पर तो हुटर भी लगे हुए देखे गए है
कईं ट्रक वाहन चालकों को देखा गया है अपने वाहन में सिर्फ पीली पट्टी पुतवाकर नंबर लिखवा लिए गए है इन वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का कहीं भी आता पता नहीं होता है और दिन रात शहर एवं इंदौर विकास में यह वाहन चालक अपनी सेवाएं देते रहते हैं लेकिन शायद प्रशासन के द्वारा ऐसे वाहन चालकों पर अपनी मेहरबानी बरसाते नजर आते है
जहां नियम के विरोध कार्य करना हो वहां बेखौफ यह वाहन चालक अपनी मनमर्जी करते नजर आते हैं एवम इन्दौर जैसे शहर की छवि धूमिल करते है
इंदौर शहर के नेमावर रोड का आज भी अतिक्रमण वाहन चालकों द्वारा नहीं हटाया गया है जबकि रेती के वाहन चालकों को ग्राम दूधिया इस्थिति इंदौर प्रशासन द्वारा एक नियमित जगह दे दी गई है
उसके बावजूद भी यह वाहन चालक अपनी मनमर्जी करते नजर आते हैं जिससे आम नागरिकों को जान का खतरा हमेशा ही होता है एवं जाम की स्थिति बनी होती है आगे भी पुलिस प्रशासन ऐसे वाहन चालकों पर मेहरबानी करता रहेगा और आम नागरिक हमेशा परेशान होता रहेगा