रिपोर्ट अनिल पांडेय
इंदौर में चंपत राय ने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण के सभी खर्चे चुका दिए गए हैं, जिससे सरकार को 400 करोड़ रुपये का जीएसटी मिलेगा। उन्होंने बताया कि 42 दिन के समर्पण अभियान में 2800 करोड़ रुपये जुटाए गए।
चंपत राय ने श्रीराम मंदिर निर्माण का भुगतान पूरा बताया
भारत सरकार ने ट्रस्ट को एक रुपया दिया, किया गया फ्रेम
42 दिन के समर्पण अभियान में 2800 करोड़ रुपये जुटाए
इंदौर: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के दौरान लगने वाली हर एक सामग्री का भुगतान कर दिया गया है। इससे सरकार को 400 करोड़ रुपये का जीएसटी मिलेगा। यह बात उन्होंने इंदौर में सोमवार को आयोजित हुए नागरिक अभिनंदन समारोह में कही। राय ने कहा कि हमने राम मंदिर निर्माण के लिए 42 दिन तक देशव्यापी समर्पण निधि अभियान चलाया था। इसमें 10 करोड़ जनता से 2800 करोड़ रुपये एकत्र हुए हैं। पूरे मंदिर निर्माण में भारत सरकार ने ट्रस्ट के एवज में एक रुपया दिया है, उसे भी फ्रेम कर लाकर में रखा है। हमने राजस्थान के पत्थर से लेकर महाराष्ट्र की लकड़ी तक के लिए पूरा भुगतान किया है।