इंदौर, 06 जून 2025
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस-2023 में एक लाख से अधिक की धनराशि सैनिकों के कल्याण हेतु देने पर डॉ. अरुण कुमार खेर, सेवानिवृत प्राचार्य, शासकीय आदर्श होलकर महाविद्यालय, निवासी वासुदेव नगर, इंदौर का राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल द्वारा विगत 23 अप्रैल 2025 को राजभवन, भोपाल में आयोजित विशेष सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। विदित हो उस दौरान डॉ. अरुण कुमार खेर के विदेश यात्रा पर होने के कारण वह व्यक्तिगत रूप से यह सम्मान ग्रहण नहीं कर सके थे। 06 जून 2025 को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, जयरामपुर कॉलोनी इंदौर में आज आयोजित विशेष सैनिक सम्मेलन के दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर नगेश चन्द्र मालवीय (से.नि.) ने डॉ. अरूण कुमार खेर को राज्यपाल की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया।
उल्लेखनीय है कि यह सहयोग राशि पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके परिवारों के कल्याण एवं पुनर्वास में राज्य सैनिक बोर्ड द्वारा उपयोग में ली जाती हैं। इस सहयोग राशि के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने सभी पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों की और से आभार व्यक्त किया।
सशस्त्र सेना झण्डा निधि में एक लाख रूपये से अधिक धनराशि देने पर डॉ. अरुण कुमार खेर का राज्यपाल द्वारा सम्मान

Leave a comment
Leave a comment