रिपोर्ट : श्रुति जैन
मध्यप्रदेश सरकार ने विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप स्कीम के नियम जारी दिए हैं। अनारक्षित वर्ग (सामान्य वर्ग) के विद्यार्थियों को राज्य सरकार से छात्रवृत्ति एवं वित्तीय सहायता मिलेगी, जिससे वे विदेश के प्रतिष्ठित विश्व विद्यालयों में पढ़ाई कर सकें।
राज्य सरकार द्वारा जारी योजना के तहत 20 स्कॉलरशिप ऑफर की गई हैं। पात्र विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर (पीजी) और डॉक्टरेट (पीएचडी) के लिए यह सुविधा दी जाएगी। जनवरी से जून 2025 के बीच शुरू होने वाले सत्र के लिए 10 स्कॉलरशिप के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इनमें 7 पीजी और 3 पीएचडी के लिए स्कॉलरशिप होगी।
आवेदन के लिए अंतिम तिथि 17 फरवरी है।विदेश में शिक्षा के लिए जरूरी शर्तें चयनित उम्मीदवारों को सरकार की अनुमति से ही विदेशी विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना होगा। पाठ्यक्रम में निर्धारित समय सीमा में 40 हजार अमेरिकी डॉलर में ही पूरी करना होगा। इससे अधिक खर्च का भार छात्र को ही उठाना पड़ेगा।