रिपोर्ट नलिन दीक्षित
इंदौर : प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए गोल्फरों के बीच इंदौर की थनिष्का खोत और युवाना सिंह ने ट्रॉफी हासिल करते हुए शहर का मान बढ़ाया।
स्थानीय गड़ा गोल्फ क्लब में गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन किया। इस टूर्नामेंट में प्रदेश के गोल्फरों ने भाग लिया।
टूर्नामेंट में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें पुरुषों के साथ ही महिला खिलाड़ी भी शामिल थीं। गोल्फ के खेल को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित स्पर्धा में बड़ी संख्या में बच्चों ने भी शिरकत की।
जूनियर वर्ग में छः से आठ आयु वर्ग की विजेता थनिष्का खोत रही। वहीं जूनियर वर्ग में नौ से 12 वर्ष आयु वर्ग में युवाना सिंह ने ट्रॉफी हासिल की
विजेता वर्गों जूनियर वर्ग में 12 से 15 वर्ष आयु वर्ग की विजेता श्रेया राठी रहीं। होल इन वन ट्रॉफी डॉ. राजश्री संचेती ने जीती। बेस्ट ग्रॉस स्कोर विजेता पुरुष वर्ग में युवराज के नाम रही जबकि पूर्व अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी मर्सीमस नेनी का बेस्ट ग्रॉस स्कोर महिला वर्ग में रहा और उन्होंने ट्रॉफी हासिल की।
वरिष्ठ नागरिक वर्ग में आरबी साहनी विजेता रहे जबकि रनर अप ट्रॉफी डॉ. राजश्री संचेती ने हासिल की। सीनियर वर्ग में बेस्ट नेट स्कोर विजेता ट्रॉफी सुमित गोयल ने जीती। वरिष्ठ नागरिक वर्ग में बेस्ट नेट स्कोर विजेता ट्रॉफी अशोक अग्रवाल ने जीती। महिला वर्ग की बेस्ट नेट स्कोर ट्रॉफी कृति सोनी ने जीती पुरस्कार वितरण अनिल राठी के आतिथ्य में किया गया।