रिपोर्ट नलिन दीक्षित
अमेरिकी कोर्ट ने ट्रंप के लिबरेशन डे टैरिफ को अवैध ठहराया, जिससे वैश्विक व्यापार तनाव कम हुआ। सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट आई और डॉलर मजबूत हुआ। भारतीय बाजारों में सोना 575 रुपये टूटा जबकि चांदी स्थिर रही। निवेशकों में जोखिम लेने की प्रवृत्ति बढ़ी है।