पीएमश्री कन्या उ. मा. विद्यालय सांवेर में 148 बालिकाओं को साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ
इंदौर ।
हमारी बेटियां शिक्षित हो और आगे बढ़े। विश्व पटल पर बेटियां परिवार और देश का नाम रोशन करें। बेटियां खुब पढ़े और उच्च शिक्षा के साथ सशक्त और आत्मनिर्भर हो। बेटियों को बेहतर शिक्षा और उन्हें आगे बढने के नये अवसर मिले इसके लिए केन्द्र और प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है। यह बात आज पीएमश्री कन्या उ. मा. विद्यालय सांवेर में 148 बालिकाओं को साईकल वितरण कार्यक्रम अवसर पर मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहीं। उन्होंने कहा बालिकाएं शिक्षा से वंचित ना हो और वे लगातार पढ़ाई करते हुए आगे बढ़े। साइकिल मिलने से दूरस्थ क्षेत्र की बालिकाओं को स्कूल आने-जाने में सुविधा होगी और बेटियां अपनी आगे की पढ़ाई भी जारी रख सकेंगी। उन्होंने बालिकाओं से आह्वान किया कि वे खूब मन लगाकर पढे़ और आगे बढे़। इस अवसर पर उन्होंने बालिकाओं से संवाद भी किया तथा कक्षा 6टी एवं कक्षा 9वीं की बालिकाओं को साइकिल का वितरण किया। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्री संदीप चंगेडिया, जिला पंचायत सदस्य श्री भगवान परमार, श्री मानसिंह चौहान, श्री सुमेरसिंह सोलंकी, एसडीएम, सीईओ जनपद सहित स्कूली शिक्षक एवं बड़ी संख्या में स्कूली छात्राएं उपस्थित थी।
बेटियां शिक्षित हो और आगे बढ़े, विश्व पटल पर परिवार और देश का नाम रोशन करें- जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट

Leave a comment
Leave a comment