सहयोगी दबंगो और आरोपियों पर नहीं हुई अभी तक कोई कार्रवाही
चाचौड़ा -बीनागंज की कृषि उपज मंडी में पुलिस कर्मियों के साथ जुआरीयों के साथियों ने की थी झूमाझटकी पुलिस द्वारा आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया
मामला है 27/06/2024 गुरुवार का है पुलिस को खबर मिली थी कुछ लोग कृषि उपज मंडी बीनागंज में एक गोदाम में कुछ जुआरी जुआ खेल रहे हैं पुलिस मौके पर पहुंची और दो जुआरीयों को पकड़ लिया गया उनको थाने ले जाया रहा था तब जुआरीयों के ही साथियाओ द्वारा पुलिस को चारो तरफ से घेर लिया पुलिसकर्मी संजय रघुवंशी के साथ झूमाझटकी कर पुलिस आरक्षक को धक्का देकर हाथों से जुआरीयों को छुड़ा ले गए
बताया जा रहा है कि जुआरीयों के पास सात लाख रुपए मिले थे पुलिस ने आरोपी पवन कुमार शिवहरे, वीरेंद्र शिवहरे, राजू शिवहरे, जीतू शिवहरे, जैकी जैन, पंकज जैन,के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा पहुंचने की धारा 353 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा कायम किया है ।
जिसमें अभी तक पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है अगर इसी तरह गुंडागर्दी चलती रही तो आम जनता क्या करेगी। आखिर पुलिस प्रशासन कब तक नेताओं और मंत्रियो की कठपुतली बन कर हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेगा ऐसे अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाही होना चाहिए जो ऐसे दबंगो और जुआरी ,सटोरियों के लिए मिसाल बन सके ताकि आगे से इस प्रकार की घटना ना हो सके