इंदौर शहर के ग्राम सनावदिया सोलंकी मार्केट में डा. सुरेश सोलंकी एवं महेश यादव द्वारा फलाहार बितरित किया गया इस आयोजन में मुख्य अतिथि प्रकाश रावलिया. उज्जवल रावलिया. जितेंद्र यादव. उपस्थित हुए एवम भगवान भोलेनाथ की आरती के पश्चात फलाहार बितरित किए गए जिसमे कार्यकर्ता सतीश सोलंकी. राहुल सोलंकी. कार्तिक राठौर. एवम बिहाड़िया और उमरिया के सदस्यों द्वारा इस आयोजन को सफल बनाया गया
यहां देवगुराड़िया श्री गुटकेश्वर महादेव का मेला लगता है और इसी मेले में दर्शाणार्थी की भीड़ होती है और नगरवासी मेले में घूमने भी आते है और शिवरात्रि का उपवास मरखते है इसीलिए यहां फलाहार बितरित किए जाते है एवम इस पुरे कंपेल रोड और नेमावर रोड पर ही बिभिन्न समाजसेवी कार्यकर्ताओं द्वारा ऐसे फलाहार भंडारे किए जाते है
मातृ श्री नर्मदे हर मित्र मंडल द्वारा फलाहार वितरित किया गया

Leave a comment
Leave a comment