इंदौर ।
गुरुवार को सुदर्शन चिकित्सालय केट रोड पर इंदौर महापौर के आरोग्य मित्र अभियान के अंतर्गत शासकीय अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज इंदौर एवं मुंबई ओंको केयर के सहयोग से निशुल्क मैमोग्राफी कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने स्तन संबंधी समस्या होने पर जांच करवाई। कार्यक्रम की शुरूआत भगवान धनवंतरी जी के माल्यार्पण से की गई।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भारत पारेख महापौर प्रतिनिधि, अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अजीत पाल सिंह चौहान, संजय वर्मा समाजसेवी, घनश्याम पोरवाल, दीवान सिंह लोधी, मुंबई ओंको केयर से सिद्धार्थ शुक्ला, सुदर्शन चिकित्सालय के डायरेक्टर डॉक्टर तेजस पोरवाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डॉ अखलेश भार्गव ने बताया कि महिलाओं में स्तन कैंसर की बीमारी तेजी से फैल रही है
इसलिए जल्दी पता लगाने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसके लिए पूर्व में महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करवाया गया है तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं ऑंकोलॉजिस्ट से महिलाओं को सलाह दी गई है।
एवं स्तन कैंसर जागरूकता के पर्चे भी वितरित किए गए। कैंप में 30 से अधिक महिलाओं की मैमोग्राफी निशुल्क की गई।