इंदौर । न्यायालय मुख्यालय पर चैक अनादरण के लगभग 50 हजार प्रकरण लंबित होने पर उनके शीघ्र निराकरण हेतु पांच विशेष न्यायालय गठित किये गये हैं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय इंदौर के सचिव ने बताया कि इंदौर जिला मुख्यालय पर चैक अनादरण के मामलों में अत्यधिक बढ़ोत्तरी होने के कारण उनके शीघ्र निराकरण हेतु रजिस्ट्री के निर्देशानुसार पांच विशेष न्यायालय गठित किये गये हैं। जिससे चैक बाउंस के प्रकरणों के शीघ्र निराकरण में तेजी आयेगी।
गठित विशेष न्यायालय में श्रीमती साक्षी कपूर-पंचम व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड इंदौर, श्री भूपेन्द्र तिवारी-नवम व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड इंदौर, सुश्री हर्षिता सिंगार-दशम व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड इंदौर, श्री पंकज श्रीवास्तव-तेरहवें व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड इंदौर और श्री मोहित रघुवंशी-सोलहवें व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड इंदौर शामिल हैं। इन न्यायाधीशगण के न्यायालय को विशेष न्यायालय नामित किया गया है।